भागलपुर, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का लगातार अभियान जारी है। इसके तहत कुख्यातों के खिलाफ सीसीए एवं अन्य अवांछितों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले के 111 कुख्यातों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस ने प्रस्ताव भेजा है। इनमें 45 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का आदेश निर्गत कर दिया गया है। जिनमें सात लोगों के खिलाफ सीसीए थ्री के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है। कुछ के खिलाफ अनुमंडल एवं थाना बदर की कार्रवाई की गई है। सीसीए के तहत कार्रवाई की जद में आए कुछ कुख्यात फिलहाल जेल में भी बंद हैं। उसी तरह धारा 126 बीएनएसएस के तहत जिले में कुल 19 हजार अवांछितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस न...