भागलपुर, जून 9 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं/योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 संक्रमण से मृत्य व्यक्तियों के आश्रितों का अनुग्रह अनुदान लंबित है। उसका निष्पादन तय समय-सीमा के अंदर नियमानुसार सुनिश्चित करें। पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत छात्रावास निर्माण के लिए जमीन शीघ्र उपलब्ध कर प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दु...