भागलपुर, जुलाई 28 -- पूर्णिया। अगामी 9 से 11 सितंबर तक हैदराबाद में आयोजित होने वाले सातवें अखिल भारतीय प्रिजन ड्यूटी मीट कार्यक्रम के लिए पूर्णिया केन्द्रीय कारा के सर्किल काराओं प्रतिभागी कर्मियों के चयन के लिए इन्दिरा गांधी स्टेडियम में प्रिजन ड्यूटी मीट खेलकूद का आयोजन किया गया। बता दें कि अहमदाबाद में आयोजित हुए छठे अखिल भारतीय प्रिजन ड्यूटी मीट में बिहार ने दो स्वर्ण पदक जीता था। ये दोनों स्वर्ण पदक पूर्णिया केन्द्रीय कारा में पदस्थापित महिला कक्षपाल दीपा कुमारी ने हासिल किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...