भागलपुर, अगस्त 11 -- पूर्णिया। उच्च मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के द्वारा उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत पैदल रोड मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पैदल रोड मार्च में उप-महानिरीक्षक राजेश टिक्कू ने स्वयं भाग लिया साथ-साथ क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमान्डेंट जनार्दन मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी रवि खन्ना, उप -कमान्डेंट पवन कुमार शर्मा, उप-कमान्डेंट अमित कुमार, उप-कमान्डेंट संचार गुरुमयुम जदुमानी शर्मा, सहायक कमान्डेंट संभु नाथ बर्मन, अधीनस्थ अधिकारीगण अन्य बलकर्मी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आम जनता के बीच तिरंगे के सम्मान व देश भाव को जागृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...