भागलपुर, मई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय गंगेली नया टोला से बित्तो टोला होते हुए शिव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवागमन सुविधा में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र कि जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। मैं आपकी सेवक हूँ और सेवाभाव से आमजन का विकास कर रही हूँ। विकास के अभियान में धमदाहा विधानसभा की जनता जनार्दन का सहयोग अपेक्षित है। मंत्री ने कहा कि धमदाहा विधानसभा के दोनों प्रखंड की जनता...