भागलपुर, अप्रैल 21 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के बनभाग चुनापुर पंचायत के फूल डोभी टोला में स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए समुदायिक जागरूकता बैठक की गई।अध्यक्षता केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बीएचएम निशी कुमारी एवं बीसीएम कंचन कुमारी ने की। आयोजन में प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा भी मौजूद थे। बैठक में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां दी गईं। इसमें प्रसव पूर्व जांच, प्रसव के बाद की जांच, एनीमिया, उच्च जोखिम वाले प्रसव, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गोद भराई, अन्न प्राशन, बच्चों की वृद्धि निगरानी, कंगारू मदर केयर और कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें रेफरल स्वास्थ्य केन्द्र भेजने जैसे विषय शामिल रहे। इस मौके पर एएनएम लवली कुमारी,आशा फैसिलेटर वन्दना देवी,आशा कार्यकर्ता संजिदा खातुन, सेविका गजाला ...