भागलपुर, अगस्त 16 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया में उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन में 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उप-महानिरीक्षक द्वारा झंडातोलन किया गया एवं सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। तत्पश्चात महानिरीक्षक पटना द्वारा बलकर्मियों के अच्छे कार्य करने के लिए भेजे गए प्रशस्ति पत्र को उप-महानिरीक्षक के द्वारा प्रदान किया गया। महानिदेशक का सन्देश सभी को पढ़ कर सुनाया गया। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की अपील की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमान्डेंट जनार्दन मिश्रा, रवि खन्ना द्वितीय कमान अधिकारी, पवन कुमार शर्मा उप -कमान्डेंट , गुरुमयुम जदुमानी शर्मा उप-कमान्डेंट संचार, सुभजीत बिस्वाश सहायक क...