भागलपुर, सितम्बर 26 -- बायसी, एक संवाददाता। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहले भी कहा था कि जब तक जिंदा रहूंगा खुद को सीमांचल से अलग नहीं करूंगा। आज फिर दोहरा रहा हूं कि सीमांचल को हक दिलाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है। उन्होंने कहा कि मजलिस की देन है कि आज पार्लियामेंट हो या बिहार विधानसभा दोनों ही जगह सीमांचल का नाम लिया जा रहा है। एआईएमआईएम से राजद में शामिल हुए चारों विधायक को गद्दार कहते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम की वजह से विधायक बने और चारों ने पीठ में छुरा घोंप कर सीमांचल की आवाम के साथ धोखा किया। सभा को एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान, आदिल हसन, गुलाम सरवर, जिला अध्यक्ष प्रवेज नाज, मुख्तार आलम,, मुखिया जिला संघ अध्यक्ष शमशाद आलम, जिला परिषद अध्यक्ष वाहिदा सरवर एवं नद्दीम अख्तर आदि ने भी ...