भागलपुर, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा जिले की पुलिस अर्द्ध सैनिक बलों के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है। अब तक जिला को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानि सीएपीएफ की कुल 15 कंपनियां आवंटित की जा चुकी है। इनके साथ मिलकर जिले की पुलिस विधानसभा स्तर पर फ्लैग मार्च निकाल रही है एवं एरिया डोमिनेशन का काम कर रही है। इसके तहत कुल 115 गिरफ्तारियां की जा चुकी है। साथ अब तक कुल 36 किलोग्राम नारकोटिक्स एवं दो हजार पीस कोडिन युक्त कफ सीरप की बोतलें बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...