भागलपुर, नवम्बर 24 -- पूर्णिया। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के द्वारा 'सार्वजनिक सम्पति, हमारी जिम्मेदारी' विषय के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमान्डेंट (प्रशासन) जनार्दन मिश्रा के निर्देशन में रैली आयोजित की गयी। जिसमें गृह मंत्रालय,भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार "नागरिकों में नागरिक भावना तथा व्यवहार में सुधार लाने और उनमे सार्वजनिक संपत्ति/परिवहन अवसंरचना/सार्वजनिक स्थानों आदि के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए सभी सीएपीएफ को अपने कार्यालय और आवासीय परिसरों में तथा उसके आस-पास 24 से 30 नवंबर तक एक सप्ताह का जागरूकता अभियान चलाने हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके तहत स्थानीय बाल मध्य विद्यालय लंका टोला पूर्णिया के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिक...