भागलपुर, नवम्बर 10 -- पूर्णिया। पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल डिस्पैच सेंटर से साजोसामान के साथ पोलिंग दल सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगा। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को जिला स्कूल पूर्णिया एवं पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि मतदान के दिन 5:30 बजे सुबह मॉक पोल करना सुनिश्चित करेंगे। यदि एक भी मतदान अभिकर्ता नहीं आते हैं या एक ही मतदान अभिकर्ता उपस्थित होते हैं ऐसी स्थिति में 15 मिनट प्रतीक्षा की जाएगी। यदि उसके बाद भी मतदान अभिकर्ता नहीं आते हैं तो 15 मिनट के बाद अर्थात 5:45 में मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। नोटा सहित बीयू के सभी बटन दबाते हुए कुल 50 मॉक पोल करना है। उसके बाद क्लोज, रिजल्ट और क्लीयर यानि ...