भागलपुर, दिसम्बर 1 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने इस विषय पर पोस्टर बनाए और उसे विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल किया।‌ ज़ीनत,मधु,जाकिया, स्वर्णिमा,पवित्रा,मेहर, हिमांशी, सानिया, प्रगति और बुशरा के बनाए पोस्टर प्रभावशाली संदेश दे रहे थे। रोशनी जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कक्षा आठ की हिदाया ने अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा नौवीं की छात्रा प्रगति ने अपनी कविता के माध्यम से एड्स के ख़तरों और बचाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम को स्वरूप देने में लाराइब मिस,मो शबाब अयूबी, अदिति शरण ने अपना योगदान दिया। विद्यालय के उप प्राचार्य मो तनवीर अशरफ़ जोबैर ने कहा कि एड्स से सुरक्षा ही बचाव है। प...