भागलपुर, दिसम्बर 13 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता लोकसभा क्षेत्र के शोभागंज हरदा में आयोजित पूर्णिया ज़िला इज्तेमा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न राज्यों और जिलों से तशरीफ लाए आला हज़रत से मुलाक़ात की और प्रदेश तथा देश में अमन-चैन, शांति और सौहार्द कायम रहने की दुआ करने की अपील की। धार्मिक मंच से उन्होंने समाज में भाईचारे और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संदेश दिया। सांसद ने इज्तेमा के दौरान कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन लोगों को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी प्रेम, सहिष्णुता तथा इंसानियत की भावना को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने पूर्णिया सहित पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र की तरक़्की, खुशहाली और शांति के लिए विशेष दुआएं मांगीं। साथ ही यह भी कहा कि विविधताओं से भरे समाज में एक-दूसरे के प्...