भागलपुर, दिसम्बर 8 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत काला बलुवा के समीप फारबिसगंज कुर्सेला स्टेट हाईवे 77 पर बाइक सवार युवक की तेज़ रफ्तार ट्रक से कुचल कर मौत हो गई घटना रविवार की रात्री के 10 बजे कि बताई जा रही है मृतक युवक कि पहचान पूर्णिया जिले के सरसी थाना अंतर्गत चंपावती पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सरवन पोद्दार के पुत्र 29 वर्षीय मिथलेश पोदार के रूप में की गई है दुर्घटना में मिथिलेश का सर ट्रक ने कुचल दिया जिससे तत्तछण हीं घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है ब मृतक युवक कि पहचान आधार कार्ड के माध्यम से की गई बताया जा रहा है कि उसी जगह युवक कि ससुराल भी है ससुराल के लोगों ने कपड़े के माध्यम से भी युवक कि पहचान किया तथा ससुराल वालों के माध्यम से ही मृ...