भागलपुर, सितम्बर 27 -- अमौर । एक संवाददाता अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डहुआबाड़ी पंचायत के नहरा कोल गांव निवासी व पेशे से सऊदी में मजदूरी कर रहे 36 वर्षीय मो. असरफ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार तीन साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में असरफ सऊदी गया था और जेद्दा एयरपोर्ट पर मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में भी गमगीन माहौल हो गया। घटना की सूचना पर मृतक मजदूर के घर पहुंचे समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम ने परिवार के दुख में साथ खड़े होने की बात कही और कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...