भागलपुर, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता संस्कार भारती जिला इकाई कार्यकारिणी समिति वर्ष 2024 से 27 तक घोषणा उत्तर बिहार प्रांत के महामंत्री शुरभीत दत्ता के द्वारा की गई। घोषित समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष पल्लवी मिश्रा, तीन उपाध्यक्ष में उदय शंकर प्रसाद सिंह, विनय कुमार और मनोरंजन कुमार शामिल है। इनके अलावा महामंत्री चांदनी शुक्ला, समिति में 4 मंत्री बनाए गए। इन मंत्री में मुख्य रूप से राज सोनी, सागर दास, अभिमन्यु, सूरज साहनी शामिल हैं। कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, लोककला विभाग संयोजक श्रृति, मंचीयकला विभाग संयोजक विजय कुमार दास, साहित्य विभाग संयोजक डॉ उषा शरण, कला धरोहर विभाग संयोजक अमरनाथ झा, दृश्य कला विभाग संयोजक राजीव राज, प्रचार प्रमुख नयन कुमार, 3 कार्यकारिणी सदस्य में किशन कुमार, अमित त्रिवेदी,भूमि कुमारी शामिल है...