भागलपुर, सितम्बर 11 -- हरदा, एक संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी संत विनोबा भावे की जयंती पर पीएसडी कॉलेज हरदा, पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा, मदन आदर्श मध्य विद्यालय हरदा, मध्य विद्यालय उफरैल, मध्य विद्यालय बैगना समेत कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने उनके आदर्शों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार, प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, प्रधानाध्यापक राज किशोर यादव, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका अर्चना, प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान, शिक्षक विवेक कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, प्रो. डॉ. अजय कुमार, प्रो. अमित कुमार आदि मौजूद थे। उन्होंने संत विनोबा भावे की तस्वीर प...