भागलपुर, फरवरी 11 -- पूर्णिया। श्री रविशंकर का आगामी 8 मार्च को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आगमन होगा। यहां आयोजित महासत्संग को वह सम्बोधित करेंगे। उनका 14 वर्षो के बाद पूर्णिया में आगमन हो रहा है। इसके पूर्व कोसी बाढ़ के समय वह पूर्णिया आये थे। बिहार के अंदर कार्यक्रम की देखरेख कर रहे पूर्णिया आए गुरुदेव श्री रविशंकर के वॉलिंटियर स्वामी परमतेज ने यह जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद वे सरसी आश्रम भी जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...