भागलपुर, मई 31 -- बनमनखी । संवाद सूत्र नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा बनमनखी प्रखंड कार्यालय परिसर में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी दी गई तथा उपभोक्ताओं को घर पर सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने मकान घर के छत पर सोलर प्लांट लगाकर अपनी खपत के अनुरूप बिजली की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। सूर्य की मुफ्त रोशनी से सोलर द्वारा मुफ्त बिजली उत्पादन संभव हो सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत एक किलोवाट पर तीस हजार रुपए, दो किलोवाट पर साठ हजार तीन किलोवाटपर 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। शिविर में सहायक विद्युत अभियंता मिंटु कुमार रजक, अजीत कुमार सिंह, कुमार देव, रंजीत, सनोज कुमार भगत, अजीत कुमार, आकाश पांडे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...