भागलपुर, सितम्बर 13 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता 47 परीक्षा केंद्रों पर जिले में एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 शनिवार को आयोजित की जाएगी। सदर अनुमंडल में 43 एवं बायसी अनुमंडल में 4 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पारी में 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन की पूरी हो चुकी है। जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 500 से अधिक है, उन परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...