भागलपुर, अप्रैल 6 -- पूर्णिया। रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने रूट एडवाइजरी जारी की है। रूट प्लान सोमवार को प्रभावी रहेगा। जीरोमाईल से खुश्कीबाग की ओर आने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 02:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। मरंगा से आरएन साह चौक की ओर आनेवाली सड़क पर सभी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। बनभाग की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बाईपास के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे एवं इसी तरह पूर्णिया बस स्टैण्ड से जाने वाले यात्री वाहन बाईपास के रास्ते बनमाग की ओर जा सकेंगे। आरएन साह चौक से गिरजा चौक होते हुए मधुबनी बाजार जाने वाली सड़क पर वाहनों का परिचालन सुबह 10 बजे से शाम 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। लाईन बाजार से रजनी चौक जाने वाली सड़क पर सभी...