भागलपुर, जुलाई 14 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अधिप्राप्ति किए गए धान के विरुद्ध लंबित 196 लॉट सीएमआर पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित मिलरों, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अचूक रूप से शत प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान खुशी राइस मिल के पास सबसे अधिक सीएमआर लंबित होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित मिलर एवं बीसीओ को चेतावनी दी गई की निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया को निर्दे...