भागलपुर, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। खासकर विभिन्न प्रतिष्ठानों, फैक्ट्री, दुकानों, गैराज में पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों में उत्साह चरम पर है। इस दौरान विश्वकर्मा पूजा को आकर्षक बनाने के लिए भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है।आकर्षक पूजा पंडाल की सुन्दरता एवं सजावट के लिए कई काम किया जा रहा है। इस दौरान कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खासकर टैक्सी स्टैंड के पास विश्वकर्मा पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उत्साहित लोग विश्वकर्मा पूजा को भव्यता देने के लिए डटे हुए हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों की साफ सफाई की जा रही है। झंडा पताका से सजाया जा रहा है। विभिन्न वाहनों की साफ-सफाई की जा रही है। आरएन साव चौक पर पूजा से संबंधित सामग्री भी...