भागलपुर, जून 28 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बायसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बायसी प्रखण्ड के सभागार में आयोजित किया गया । अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के विभिन्न बिंदुओं के तहत कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिषेक रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, टेस लाल सिंह बायसी एवं संबंधित अध...