भागलपुर, जुलाई 29 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा मंगलवार को रेड क्रॉस भवन पूर्णिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया। रेड क्रॉस भवन- सह- ब्लड बैंक पूर्णिया का भवन जीर्ण शीर्ण पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित कर्मियों से इस संबंध में पूछने पर कर्मियों के द्वारा बताया गया कि रेड क्रॉस भवन का उद्घाटन 1986 में होने के पश्चात कभी भी सही तरीके से रेड क्रॉस भवन की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया तथा बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधियों को रेड क्रॉस भवन के मरम्मती का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने के लिए कई आवश्यक निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को रेड क्रॉस भवन में रखे गये सभी पुराने अनुपयोगी फर्नीचर एवं सामग्...