भागलपुर, जून 9 -- कसबा, एक संवाददाता। एनसीसी कैडेट राहुल शातिर ठग बन गया। रौब जमाने के चक्कर में कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 निवासी शातिर युवक राहुल ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर न केवल खुद को वीरता का मुखौटा पहनाया, बल्कि दर्जनों युवक-युवतियों की ग्राम रक्षा दल में सिपाही व चौकीदार के पद पर फर्जी बहाली कर दी। फर्जी नियुक्ति का यह खेल तब खुला जब कसबा थाना में इसकी शिकायत पहुंची और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कसबा पुलिस उसकी तलाश में सभी जगहों पर नेटवर्क से संपर्क साध रही है। वहीं शातिर राहुल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। एनसीसी छात्र रहा राहुल ग्राम रक्षा दल में सिपाही व चौकीदार की बहाली को लेकर सबसे पहले उसने एनसीसी के दौरान दोस्त बने युवक-युवतियों को टारगेट किया। उसके झांसे में आने वाले दोस्तों से ढाई हजार रुपए लेकर वह उसे बहाल कर...