भागलपुर, जनवरी 24 -- पूर्णिया। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी का 27 जनवरी को पटना से सड़क मार्ग द्वारा पूर्णिया आगमन संभावित है। वे पूर्णिया पहुंचने के बाद जिला अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद 28 जनवरी 2026 को सड़क मार्ग से बागडोगरा के लिए प्रस्थान करेंगी। अपने पूर्णिया प्रवास के दौरान वे क्षेत्र भ्रमण करेंगी। इस क्रम में वे जनसुनवाई करेंगी तथा सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न संबंधित संस्थानों का निरीक्षण करेंगी। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत अपराह्न 12:30 बजे महानंदा सभागार, पूर्णिया में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान आवश्यक समन्वय और सहयोग के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा को लायजन सह प्रोटोकॉल पदाधिकारी नामित किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे माननीय सदस्य के...