भागलपुर, जून 16 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पूर्णिया में खेलों के आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित डीएसए ग्राउंड खेल मैदान की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में आरडीएसएस योजना अंतर्गत प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र रानीपतरा के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व को निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी को इस हेतु उपयुक्त सरकारी भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...