भागलपुर, अप्रैल 23 -- बैसा, एक संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 2024 का परिणाम आते ही एक बार फिर से पूर्णिया के बैसा प्रखंड क्षेत्र के हरना गांव मे जश्न मनाया जा रहा है क्योंकि पिछले साल की तरह इस बार भी इस गांव के नायाब अंजुम ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। साल 2023 की यूपीएससी के जारी रिजर्व सूची में कुल 120 उम्मीदवारों को चयन किया गया था जिसमें टॉप पर हरना निवासी शाहिद अनवर के पुत्र नायाब अंजुम का नाम था। वही इस बार की परीक्षा में नायाब अंजुम ने आल इंडिया में 290 वा रैंक लाया है उनके पिता शाहिद अनवर एक सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी है। नायब अंजुम पांच भाई बहनों में वह सबसे बड़ा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में ही उसने प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की। वही साल 2012 में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी म...