भागलपुर, फरवरी 11 -- पूर्णिया। गर्मी में आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी स्तरों पर पहले से ही तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को फायर ब्रिगेड एवं अन्य अग्निशामक को चेक कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया है। संवेदनशील इलाकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि आग की घटना के दौरान त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके। संवेदनशील इलाकों हेतु आग लगने की स्थिति में पानी भरने हेतु जल स्रोत चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जिससे चिन्हित स्थल से पानी ससमय उपलब्ध हो सके। आपदा व आग की घटना के दौरान पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर नियमानुसार राहत सामग्री एवं सहायता सुलभ कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...