भागलपुर, अप्रैल 14 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज वार्ड चार में रविवार की देर रात्रि आग लगने से एक परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। अगलगी की इस घटना में एक मासूम बच्चे की भी जलने से मौत हो गयी। मृतक बच्चा शहीदगंज वार्ड 4 निवासी मो० लजीम का पुत्र मो० असिजम उर्फ अलीजान था। मृतक बच्चे की माँ संजना खातून ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया हुआ है। रविवार की रात्रि वह अपने घर में मोमबत्ती जलाकर अपने चार बच्चों के साथ सोई हुई थी। देर रात्रि उसके घर में मोमबत्ती के लौ से अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद पड़ोसियों के द्वारा हल्ला मचाने के बाद घर में सोये लोग जगे। संजना खातून ने बताया कि वह किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर अपने तीन बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल पाई लेकिन उस...