भागलपुर, फरवरी 16 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिला में 36 हजार 121 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। इसके लिए जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सदर अनुमंडल अंतर्गत 33, बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत 04, धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत 0 9 एवं बायसी अनुमंडल अंतर्गत 06 हैं। अपर समाहर्ता रवि राकेश ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...