भागलपुर, अप्रैल 21 -- हरदा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री के घोषणा के बावजूद पीएसडी महाविद्यालय हरदा के स्नातक प्रथम श्रेणी में पास छात्रा को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिला रहा है। महाविद्यालय के छात्रा काजल कुमारी, मोनी कुमारी, अनीता कुमारी सहित दर्जनों छात्रा ने बताया कि आवेदन देने के चार वर्ष बीतने के बाद भी स्नातक मुख्यमंत्री बालिका उत्थान कल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार ने बताया कि सभी छात्रा के सूची विश्वविद्यालय को भेजी गई। लाभ नहीं मिलने से छात्राओं में रोष व्याप्त है। छात्राओं ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलपति से शीघ्र राशि भुगतान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...