भागलपुर, सितम्बर 30 -- मीरगंज, एक संवाददाता। विजयादशमी के अवसर पर मीरगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम होने से क्षेत्रवासियों खासतौर पर बच्चों में खासा उत्साह है। पूजा समिति अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि इस बार 52 फीट लंबा रावण का पुतला बनाया जा रहा है। रावण दहन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पूजा समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता अंजाम किए गए हैं। पूरे परिसर को बैरिकेटिंग किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रित रहे। कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इसके अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...