भागलपुर, सितम्बर 22 -- पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शुल कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन सूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक की अवधि हेतु निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अधीन की जाती है। निर्वाचन संचालन में चुनाव कर्मियों की भूमिका, कानूनी शक्तियों एवं मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है। मॉक पोल, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग, ईवीएम, वीवीपैट, सभी प्रकार के आवश्यक प्रपत्रों को भरने एवं ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। सिरी...