भागलपुर, सितम्बर 29 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। पूजा समितियों की ओर से मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से पूजा की जा रही है। चोपड़ा बाजार दुर्गा मंदिर, रूपेश्वरी दुर्गा मंदिर, बिनोवाग्राम दुर्गा मंदिर, रूपौली गौठ दुर्गा मंदिर और मधुवन सहनी टोला दुर्गा पूजा मंदिर में प्रतिदिन विशेष पूजा और संध्या आरती आयोजित हो रही है। खासकर संध्या आरती में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचकर माता की आराधना कर रही हैं। पूजा समितियों ने मंदिर परिसर और पंडालों को आकर्षक सजावट के साथ दुल्हन की तरह संवार दिया है। जगह-जगह रोशनी और रंग-बिरंगे फूलों से सजे पंडालों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...