भागलपुर, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला एवं संस्कृति विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में चयनित प्रथम स्थान पर प्रतिभागियों को सोमवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मधुबनी में आयोजित 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सभी प्रतिभागी भाग लेंगे। इस उत्सव में मुख्य रूप से 7 विधा के कलाकारों एवं दल तथा छात्रों का चयन हुआ था, जिसमें समूह लोकगीत ,समूह लोक नृत्य ,चित्रकला, वक्तृता, विज्ञान मेला, कविता लेखन एवं कहानी लेखन में कुल मिलाकर 34 प्रतिभागियों के द्वारा राज्य स्तर पर मधुबनी में आयोजित प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ...