भागलपुर, दिसम्बर 1 -- अमौर । एक संवाददाता बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर सुन मां भी चल बसी। अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या नौ धाप टोला में रविवार दोपहर माँ-पुत्र की दोहरी मौत की घटना से जहाँ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं इस घटना के बाद पूरे घाप टोला गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी देते मृतक के पिता 65 वर्षीय वृद्ध शांति लाल विश्वास ने बताया कि लगभग आठ माह पूर्व उसका दिव्यांग पुत्र प्रमोद विश्वास (उम्र 35 वर्ष) अपने बारह वर्षीय पुत्र आशिक कुमार के साथ परिवार के जीवन निर्वाह को लेकर लुधियाना गया था। दिन-रात मेहनत कर जो रुपया कमाता उसे घर भेजता था जिससे किसी तरह परिवार का गुजारा हो रहा था। रोज की तरह बीते रविवार को वह काम खत्म कर साइकिल से अपने लुधियाना स्थित कमरे पर जा रहा था। सड़क पार करते सम...