भागलपुर, दिसम्बर 23 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। मंगलवार सुबह करीब सात बजे अपने घर के पास दुकान में बिस्कुट खरीदने जा रहे पांच वर्षीय मासूम की ट्रेक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस एवं चकमका ओपी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की तहकीकात की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जानकीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगापुर पंचायत के फुटानी चौक वार्ड -05 निवासी मृतक पांच वर्षीय आशिक पिता मो रमजान अपने घर के बगल में दुकान से बिस्कुट खरीदने निकला। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर सैकड़...