भागलपुर, जुलाई 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के 85 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है जबकि एक बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य में अभिरूचि नहीं लेने, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने के साथ मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व से अनुपस्थित रहने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के विरुद्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा...