भागलपुर, मार्च 5 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले में 2024 के बाढ़ के दौरान नदी कटाव से 403 घरों को क्षति हुई थी। पूर्णिया जिला में बाढ़ से हुए गृह क्षति का भुगतान शुरू कर दिया गया है। कुछ अंचलों में कैंप मोड में और कुछ में लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपया का भुगतान किया जा रहा है। बायसी अंचल के 146 प्रभावित परिवारों एवं बैसा के तीन प्रभावित परिवार को भुगतान किया गया। आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता टेशलाल सिंह ने बताया कि बुधवार को अनुमंडल सभागार बायसी में बाढ़ 2024 से हुए गृह क्षति का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। इस अनुग्रह अनुदान के भुगतान में बैसा एवं बायसी अंचल के लाभुक शामिल रहे। बायसी अंचल के कुल 146 लाभुक उपस्थित हुए। प्रति लाभुक आठ हजार की दर से कुल 11 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान किया...