भागलपुर, अप्रैल 13 -- पूर्णिया। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रियों के स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पत्र बनवाने के लिए जिले के सभी 14 प्रखंड में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पत्र बनाने के लिए डाक्टर की सूची जारी की गयी है। किसी भी डाक्टर से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाकर 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कनौजिया ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने अपने प्रखंड क्षेत्र में ही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए अस्पताल में डाक्टर मौजूद हैं। लोगों को अपने अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...