भागलपुर, अक्टूबर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दो अलग- अलग स्थानों पर आग लगने से करीब 22 लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। घटना दीपावली की रात दीये और आतिशबाजी के कारण हुई। पहली घटना रात करीब 9:30 बजे फोर्ड चौक कंपनी के समीप एक बाइक के पार्ट्स की दुकान की है। यहां आग की लपट में समूची दुकान समा गयी। जिससे करीब 2.50 लाख के पार्ट्स जलकर राख हो गए। दूसरी घटना गुलाबाबग बागेश्वरी स्थान एक प्लास्टिक के बोरे की फैक्ट्री में लगी। यहां आतिशबाजी की चिंगारी तैयार बोरे पर जा गिरी। थोड़ी देर में चिंगारी ने आग की भीषण लपट का रूप ले लिया। जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसने गोदाम में रखे करीब 20 लाख रूपये मूल्य के बोरे के बैग को राख में तब्दील कर दिया। जिस जगह अगलगी की घटना घटी, वहां घनी आबादी है। जैसे ही गोदाम से लपटें उठती दिखाई ...