भागलपुर, जून 14 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बल प्रयोग करने वाले डीआरसीसी कर्मी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया में शुक्रवार को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सत्यापन हेतु भारी संख्या में लगभग 1200 अभ्यर्थी पहुच गए। काफ़ी भीड़ के कारण सत्यापन कराने में अभ्यर्थियों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था। डीआरसीसी में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक एव डीआरसीसी के कर्मी द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लगातार कोशिश की गयी। इसी क्रम में काउंटर ऐरिया में लाइन में लगे अभ्यर्थियों एव काउंटर एरिया में अभ्यर्थियों को कंट्रोल करने के लिए डीआरसीसी के कर्मी राहुल कुमार द्वारा हल्का बल का प्रयोग करते पाया गया है, जो घोर आपतिजनक एव सरकारी कर्तव्यों के आचरण के प्रतिकूल है। राहुल कुमार के इस कृत्य के लिए...