भागलपुर, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया। जिले में विद्युत विभाग ने इस माह सख्त तेवर अपनाते हुए बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। बिजली विभाग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में 2,000 रुपये से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग 700 बकायेदार चिन्हित किए गए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई होगी। 36040 घरेलू उपभोक्ताओं के यहां 2,000 रुपये से अधिक बकाया, जिसकी कुल राशि करीब 33 करोड़ रुपये है। वहीं कुटीर ज्योति योजना के 34512 उपभोक्ता भी 2,000 रुपये से अधिक बकाया लिए बैठे हैं, इन पर 31 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। दोनों श्रेणियों को मिलाकर लगभग 75,000 उपभोक्ताओं के यहां कुल 79 करोड़ रुपय...