भागलपुर, जनवरी 27 -- पूर्णिया। 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के साथ पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत मौजूद थे। परेड में जिला शस्त्र बल पुरुष एवं जिला शस्त्र बल महिला गृह रक्षा वाहनी तथा एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों के प्लाटुन द्वारा भाग लिया गया। मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जिलेवासियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक सदर विजय खेमका, कसबा विधायक नितेश सिंह, मेयर विभा कुमारी समेत पुलिस और ...