भागलपुर, नवम्बर 10 -- पूर्णिया। मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन को दबा देना है तथा 17 सी मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर एवं टोटल का मिलान कर लेना है। 17 सी मतपत्र लेखा सभी उपस्थित अभिकर्ताओं को देना सुनिश्चित करना है। उसके बाद वीवीपेट का पावर पैक निकाल के सीयू के स्विच को ऑफ करते हुए बीयू, सीयू और वीवीपेट को सील कर देना है। पीठासीन पदाधिकारी को प्रथम , द्वितीय , तृतीय , चतुर्थ, पंचम एवं छठा पैकेट बनाना है। यदि वास्तविक पोल के समय किसी इवीएम में कोई खराबी आती है तो पीठासीन पदाधिकारी उसे भी अपने साथ जमा करने लाएंगे। केवल मॉक पोल के दौरान खराब इवीएम एवं सुरक्षित इवीएम सेक्टर पदाधिकारी वेयर हाउस में जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...