भागलपुर, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाएं आज भी प्रभावित रही। एक फ्लाइट का आमगन और एक फ्लाइट का प्रस्थान नहीं हो पाया। आज शनिवार को 6 ई 5935/5936( हैदराबाद-पूर्णिया-हैदराबाद) की फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी। हालांकि, इंडिगो फ्लाइट 6 ई 6559/6560 (दिल्ली-पूर्णिया-दिल्ली) दो दिनों के बाद दिल्ली से आयी और फिर पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना हुई। फ्लाइट देरी से आयी और गयी। फिर भी दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों ने राहत की सांस ली। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि आपरेशनल रीजन से पूर्णिया-हैदराबाद-पूणिया फ्लाइट शनिवार को कैंसिल कर दिया गया। हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट से कई यात्री वापस लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...