भागलपुर, जून 16 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया समाहरणालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर बनेगा। जहां एक छत के नीचे के नीचे पीड़ित महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजना के साथ संबंधित कानून का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया। भूमि पूजन के पश्चात ईंट रखकर जिला पदाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर पूर्णिया के भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की। वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण के बाद किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनकी जाति, धर्म, वैवाहिक और शैक्षणिक स्थिति इत्यादि को ध्यान में रखे बिना एक ही छत के नीचे चिकित्सीय, कानूनी एवं मनोसामाजिक परामर्श उपलब्ध कराया जा सकेगा। वन स्टॉप सेंटर के भवन के निर्माण हो जाने से पीड़ित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संबंधित कानूनों का लाभ एक स्थल पर ...