भागलपुर, नवम्बर 13 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया में दिग्गजों की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। जिला के सात में छह विधानसभा सीटों में एक निवर्तमान मंत्री समेत पांच पूर्व मंत्रियों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को होने वाला है। धमदाहा से जदयू की निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह, बनमनखी से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि, रूपौली से राजद की बीमा भारती, बायसी से पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान, अमौर से पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान एवं कसबा से पूर्व मंत्री आफाक आलम चुनावी मैदान में हैं। धमदाहा सीट में निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह का मुकाबला जदयू छोड़ने के बाद राजद में शामिल होकर मैदान में उतरे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ है। बनमनखी में भाजपा के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का मुकाबला वहां से भाजपा के विधायक रह चुके और अब कांग्रेस में शामिल देवनारायण रजक के...